रानीखेत (अल्मोड़ा) से जुड़ी खबर सामने आई है।यहां गनियाद्योली निवासी करन बुधानी ने कमाल कर दिया।
जीता रजत पदक-
9 जनवरी को हल्द्वानी में उत्तराखंड स्टेट स्ट्रांगमैन चैंपियनशिप आयोजित हुई। जिसमें करन बुधानी ने रजत पदक प्राप्त किया है। करन ने देहरादून की टीम से प्रतियोगिता में भाग लिया और बैंच प्रेस तथा डेडलिफ्ट प्रतिस्पर्धाओं में पदक झटके। जिस पर करन के शानदार प्रदर्शन पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है।