आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने और भय मुक्त वातावरण में मतदान करने का संदेश व कोविड-19 के नियमों का पालन कराने का संदेश देने हेतु आज दिनांक 17.01.2022 को रानीखेत पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला ।
फ्लैग मार्च कर आम जनता में सुरक्षित व भयमुक्त मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी रानीखेत श्री तपेश कुमार चंद के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार यादव वरिष्ठ निरीक्षक श्री सुनील सिंह बिष्ट व उप निरीक्षक श्री सुनील गोस्वामी उप निरीक्षक श्री संजीव कुमार व मय पुलिस बल व पैरामिलिट्री फोर्स के उपनिरीक्षक श्री ललित मोहन पंत के साथ रानीखेत विधानसभा के कस्बा रानीखेत बाजार, चिलियानौला, कस्बा ताड़ीखेत बाजार क्षेत्र में संयुक्त रूप से संबंधित संवेदनशील अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया गया व फ्लैग मार्च कर आम जनता में सुरक्षित व भयमुक्त मतदान व कोविड-19 नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।