रानीखेत: रानीखेत ओपन टेनिस कुमाऊं कप 2024 का समापन, हल्द्वानी रहीं प्रतियोगिता की चैंपियन


रानीखेत ओपन टेनिस कुमाऊं कप 2024 का आयोजन पहली बार जनपद अल्मोड़ा के पर्वतीय पर्यटन स्थल रानीखेत शहर के रानीखेत क्लब में फल्डलाइट युक्त नवनिर्मित खूबसूरत सिंथेटिक टेनिस कोर्ट में किया गया। जिसका समापन हो गया है।

प्रतियोगिता का समापन

मिली जानकारी के अनुसार दो दिनी कुमाऊं कप टेनिस प्रतियोगिता की चैंपियनशिप हल्द्वानी ने अपने नाम की। वहीं 60+ डबल्स प्रतियोगिता हल्द्वानी के हेम पांडे और नैनीताल के अजय एलहेंस ने जीती। इस प्रतियोगिता में कुमांऊ क्षेत्र की कुल 5 टीमें रानीखेत गुलदार, नैनीताल पीक्स, रामनगर किलर, हिमालयन स्पोर्टस विलेज,रूद्रपुर व द सेवन वअंडरस् हल्द्वानी भाग लिया। दो दिवसीय इस टीम चैम्पियनशिप के समस्त फाइनल मैच 7 अप्रेल को खेले गए।

05 टीमों ने किया प्रतिभाग

इसमें पहले मैच में द सेवन वंडर्रस हल्द्वानी ने 18 प्वाइंट लेकर पहला स्थान, 16 प्वाइंट के साथ रामनगर टाइगर दूसरे, 12 प्वाइंट के साथ नैनी पीक नैनीताल तीसरे, 10 प्वाइंट लेकर हिमालयन स्पोर्टस विलेज रुद्रपुर चौथे व आठ प्वाइंट लेकर रानीखेत गुलदार पांचवे स्थान पर रही।

यह रहें मुख्य अतिथि

मुख्य अतिथि एसएसबी के आईजी अमित कुमार और केआरसी के कार्यवाह कमांडेंट कर्नल विक्रम जीत सिंह ने पुरस्कार बांटे। यहां उपाध्यक्ष सुमित गोयल, पूर्व प्रो. अनिल जोशी, गोविंद सिंह बिष्ट, जीवन सिंह कुवार्बी, गौरव पांडेय, अरविंद साह, प्रभात मेहरा आदि रहें।