आरबीआई ने दी जानकारी, 01 अप्रैल से बैंकों में नहीं बदले जाएंगे 2000 के नोट, एक क्लिक में पढ़िए पूरी जानकारी


देश में 2000 के नोट को कुछ समय पहले आरबीआई ने बंद कर दिए है। जिसे लोग बैंकों में बदल रहे हैं। इससे जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।

आरबीआई ने जारी किया बयान

जिसके बाद अब 2000 के नोट एक अप्रैल से नहीं बदले जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अप्रैल से बैंकों में वार्षिक लेखाबंदी से जुड़े कार्यों के कारण 2000 रुपए के बैंक नोट को बदलने या जमा करने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में बीते कल गुरुवार को आरबीआई ने एक बयान जारी किया। जिसमें बताया कि “ वार्षिक लेखाबंदी से जुड़े कार्यों के कारण भारतीय रिजर्व बैंक के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में 2000 रुपए के बैंक नोटों के विनिमय/जमा की सुविधा एक अप्रैल, 2024 दिन सोमवार को उपलब्ध नहीं होगी।” बयान में कहा कि अगले दिन मंगलवार को यह सुविधा केंद्रीय बैंक के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में बहाल हो जाएगी।

19 मई, 2023 को 2000 रुपए के नोट को वापस लेने की घोषणा की थी

दरअसल आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपए के नोट को वापस लेने की घोषणा की थी। साथ ही बताया था कि इसका ऑब्जेक्टिव पूरा होने के बाद 2018-19 में इसकी प्रिटिंग बंद कर दी गई थी। यानी जिनके पास इस समय 2000 रुपये के नोट हैं, उन्हें बैंक से एक्सचेंज करना होगा।