आरबीआई का Paytm Payment Bank पर बड़ा एक्शन, 01 मार्च से बैंकिंग, वॉलेट सर्विस सब बंद, जाने वजह

आज के समय में डिजिटल पेमेंट का काफी महत्व बढ़ गया है‌। हर चीज के लिए डिजिटल लेनदेन बढ़ने लगा है। इसी बीच एक जरूरी खबर हम आपके सामने लाए हैं। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नए ग्राहकों के जोड़ने पर रोक लगा दी है।

RBI ने Paytm Payment Bank पर लगाई रोक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैंकिंग रेग्यूलेशन एक्ट 1949 के सेक्शन 35ए के तहत मिले अधिकारों के बाद बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई) ने ये रोक लगाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को 29 फरवरी, 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, वॉलेट और फास्टैग में जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया है। इस संबंध में जारी बयान में आरबीआई ने कहा कि इन रिपोर्टों से बैंक में लगातार गैर-अनुपालन और निरंतर सामग्री पर्यवेक्षी चिंताओं का पता चला, जिससे आगे की कड़ी कार्रवाई की जरूरत हुई। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सर्विसेज को बैन करने का फैसला कंपनी के ऑडिट रिपोर्ट में कमी पाए जाने के आधार पर लिया है। बैंक का कहना है कि कंपनी द्वारा पेश की जा रही जानकारी में अनियमितता पाई गई है।

यह सर्विस का नहीं उठा पाएंगे लाभ

इसके बाद अब 29 फरवरी, 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड उपकरण, वॉलेट, FASTags, NCMC कार्ड आदि में किसी भी ब्याज, कैशबैक या रिफंड के अलावा किसी भी जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी। इससे अब यूजर्स बैंकिंग और वॉलेट सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। केंद्रीय बैंक ने अपने आदेश में कहा है कि 11 मार्च के बाद कंपनी नए ग्राहक नहीं जोड़ पाएगी।