पढ़िए 27 जुलाई (शनिवार) की सुबह की ताजा व मुख्य खबरें

👉 देश-विदेश की खबर

🔹दिल्ली हाई कोर्ट ने कपड़ा उद्यमी को ‘एडिडास’ ट्रेडमार्क के इस्तेमाल से रोका

🔸देश में इस्पात क्षेत्र की चुनौतियों का समाधान करेगा कानपुर आईआईटी

🔹माईजीओवी के 10 साल पूरे, सीईओ ने कहा- 2047 तक विकसित भारत की दिशा में काम करने का संकल्प लिया

🔸नीट यूजी का संशोधित स्कोर कार्ड और अंतिम उत्तर कुंजी जारी

🔹ITBP में भी अब दी जाएगी रिटायर अग्निवीरों को छूट, गृह मंत्रालय ने जारी किए आदेश
🔸बराक और मिशेल ओबामा ने किया राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए कमला हैरिस का समर्थन; कहा- आप पर गर्व है

🔹मारुति सुजुकी ने भारत में लॉन्च किया नया इग्निस रेडियंस एडिशन, कीमत ₹5.49 लाख

🔸केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मौजूदा टोल टैक्स व्यवस्था खत्म करने की घोषणा की है।

👉 उत्तराखंड की खबरें

🔸Uttarakhand News: – उत्तराखंड : रुद्रप्रयाग स्थित 6 ग्रेनेडियर्स के सैन्य परिसर में मनाया कारगिल विजय शौर्य दिवस

🔹Uttarakhand News: त्तराखंड का एक और बहादुर बेटा देश की सेवा करते हुए भारत-चीन बॉर्डर पर शहीद हो गया है। देहरादून निवासी आईटीबीपी निरीक्षक चन्द्र मोहन सिंह भारत-चीन सीमा पर एक सामरिक मह्त्व के क्षेत्र मे विशिष्ट पैट्रोलिंग के दौरान वीर गति को प्राप्त हो गए हैं।

🔸Uttarakhand News: राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने सदन में योग शिक्षा का मुद्दा उठाया कहा कि योग को केंद्रीय शिक्षा पाठ्यक्रम में प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक अनिवार्य रूप में शामिल कराया जाना चाहिए।

🔹Uttarakhand News: सीआईएससीई बालक बास्केटबॉल के मुकाबले हुए शुरू

👉 खेल जगत की खबरें

🔰🔰 खेलों का महाकुंभ शुरू , पेरिस पर टिकी दुनिया की नजरें