पढ़िए 22 जुलाई (सोमवार) की सुबह की ताजा व मुख्य खबरें

👉 देश-विदेश की खबर

🔹चंद्रयान-3 को मिलेगा विश्व अंतरिक्ष सम्मान, इटली में 14 अक्तूबर को दिया जाएगा पुरस्कार

🔸अब एयरबस भारत में तैयार करेगा H125 हेलीकॉप्टर, आठ एफएएल साइट का इस साल होगा भूमिपूजन

🔹केरल में निपाह वायरस का प्रकोप

🔸“ना सो पा रहा हूं….”, WazirX के को-फाउंडर ने बताया- हैकर्स के हमले में डूबा 1,965 करोड़

🔹इजरायल ने लेबनान पर किए हवाई हमले, चार विस्थापित सीरियाई बच्चों सहित सात लोग घायल

🔸बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शनों के बीच हाईअलर्ट पर BSF, अधिकारी बोले- भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी सबसे बड़ी चिंता

🔹Kalki 2898 AD: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भेजा एक्टर अमिताभ बच्चन, प्रभास को लीगल नोटिस। जिसमें उन्होंने फिल्म निर्माता, निर्दशक और अभिनेताओं से आग्रह किया है कि सनातन धर्म के मूल्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए।

🔸शुक्रवार को हूतियों ने किया इजरायल पर किया सबसे खतरनाक हमला

👉 उत्तराखंड की खबरें

🔸Uttarakhand News: – व्यास घाटी के चीन सीमा से सटे माइग्रेशन ग्राम पंचायत नाबी (10500फीट) में आजादी के बाद पहली बार फोन की घंटी बजी। ग्रामीणों ने निचली घाटी में रह रहे अपने परिजनों को फोन से बात कर खुशी जताई।

🔹Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि देश सेवा कर लौटने वाले प्रदेश के अग्निवीरों को राज्य के विभिन्न विभागों में समायोजित किया जाएगा तथा इसके लिए आरक्षण का प्रावधान भी किया जाएगा।

🔸Uttarakhand News: राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों के 525 पदों और लोनिवि के सहायक शोध अधिकारी के एक पद पर विज्ञप्ति जारी की है।

🔹Uttarakhand News: प्रदेश के राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों के लिए अलग कैडर बनेगा। शिक्षा विभाग ने इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। जिनमें शिक्षकों, कर्मचारियों और प्रधानाचार्य के पद आउटसोर्स, सीधी भर्ती और पदोन्नति से भरे जाएंगे।

👉 खेल जगत की खबरें

🔰🔰 IND W vs UAE W: भारत ने वीमेंस एशिया कप 2024 में दर्ज की लगातार दूसरी जीत, यूएई को 78 रनों से हराया