👉 देश-विदेश की खबर
🔹अहिंसा विश्व भारती और विश्व शांति केंद्र के संस्थापक जैन आचार्य लोकेश मुनि को वाशिंगटन के कैपिटल हिल में अमेरिकी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
🔸 वैश्विक क्यूएस विश्वविद्यालय रैंकिंग जारी कर दी गई है। जेएनयू भारत का सर्वोच्च रैंक वाला विश्वविद्यालय है और विकास अध्ययन के लिए वैश्विक स्तर पर 20वां स्थान मिला है।
🔹Ireland’s Youngest PM: साइमन हैरिस आयरलैंड के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने, पीएम मोदी ने दी बधाई
🔸 एलन मस्क का अप्रैल में भारत दौरा, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, निवेश की योजना का कर सकते हैं खुलासा
🔹 इजरायल ने ईरान को धमकाया, “अगर हमारे देश पर हमला किया तो हम भी उसे बनाएंगे सीधा निशाना”
🔸बीजापुर : नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेसर आईईडी विस्फोट से दो जवान घायल
🔹हम चीन के राज्यों का नाम बदल दें तो.अरुणाचल पर राजनाथ सिंह ने ड्रैगन को ललकारा
🔸संसद भवन की सुरक्षा से पीडीजी को हटाकर, सीआईएसएफ को वहां की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जा रही है।
👉 उत्तराखंड की खबरें
🔸Uttarakhand News: केदारनाथ पैदल मार्ग में भैरव गदेरे के पास ग्लेशियर आने से पैदल मार्ग आवाजाही के लिए बंद
🔹Uttarakhand News: मतदान के दिन 19 अप्रैल और मतदान के अगले दिन 20 अप्रैल को होटल व रेस्टोरेंट में मतदान करने वालों को बिल में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
🔸Uttarakhand News: आज उत्तराखंड आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, ऋषिकेश में जनसभा
🔹Uttarakhand news: थॉमस कुक इंडिया और उसकी समूह कंपनी एसओटीसी ट्रैवल ने उत्तराखंड में आदि कैलाश और ओम पर्वत के हेलीकॉप्टर दर्शन की पेशकश की है।
👉 खेल जगत की खबरें
🏏🏏 आईपीएल का 26 मई को होगा फाइनल