पढ़िए 21 अप्रैल (रविवार) की सुबह की ताजा व टाॅप खबरें, राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस

👉 देश-विदेश की खबर

🔹चिंताजनक: वैज्ञानिकों ने बढ़ाई चिंता, 2024 होगा अब तक का सबसे गर्म साल

🔸 खतरे में है चीन की शहरी आबादी का एक तिहाई हिस्सा, रिसर्च में दावा- 270 मिलियन लोग हो सकते हैं प्रभावित

🔹गाय के दूध में मिला जानलेवा वायरस, WHO ने दी चेतावनी

🔸 घने जंगल में सीआरपीएफ को गुमराह करने के लिए नक्सली कर रहे ऐसी हरकतें, चुनौती बनी प्रेशर IED

🔹 टोक्यो में भारतीय पैरा-कैनोइस्ट जयदीप का दबदबा, जीता स्वर्ण पदक

🔸भारतीय महिला पहलवानों को मिली बड़ी कामयाबी, अंशु मलिक और विनेश फोगाट ने हासिल किया कोटा

🔹रेलवे यात्रियों के लिए चलाएगा समर स्पेशल ट्रेने

🔸अब टाटा मोटर्स देश में अपनी मजबूती बनाने के लिए अब चार नए मॉडल लॉन्च करने जा रही हैं। हांलाकि इनमें तीन फेसलिफ्ट एसयूवी और एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी रहेगी।

👉 उत्तराखंड की खबरें

🔸Uttarakhand News:घटना की सूचना मिलते ही तुरंत होनी चाहिए कार्रवाई, रिस्पॉन्स टाइम भी कम से कम हो-सीएम

🔹Uttarakhand News: प्रसिद्ध उच्च शिक्षा का अग्रणी संस्थान हिमगिरी जी विश्वविद्यालय का नाम बदलकर जिज्ञासा विश्वविद्यालय कर दिया गया है।

🔸Uttarakhand News: पंतनगर ठेका मजदूर कल्याण समिति की ने कुलपति और निदेशक प्रशासन एवं अनुश्रवण पंतनगर को पत्र देकर उत्तराखंड शासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार बढ़ी हुई मजदूरी भुगतान कराने की मांग की है।

🔹Uttarakhand news: चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के पंजीकरण का आंकड़ा पांच दिन के भीतर 10.66 लाख को पार कर गया है।

👉 खेल जगत की खबरें

🏏🏏 युवा महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने रांची पहुंचे सचिन तेंदुलकर