👉 देश-विदेश की खबर
🔹ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कैशलेस भुगतान में तेज उछाल, छह साल में 20.4% से बढ़कर 58.1 फीसदी हुआ
🔸भारतीय नौसेना स्पेन में प्रोजेक्ट 75 के लिए महत्वपूर्ण उपकरणों का जून के अंत तक ट्रायल करेगी। इस परियोजना के तहत भारत को छह अत्याधुनिक पनडुब्बियां मिलेंगीं। स्पेन की फर्म नवनतिया ने भारतीय नौसेना के लिए एस80 पनडुब्बी को डिजायन किया है।
🔹PM नरेंद्र मोदी 26 जून को संसद में रखेंगे स्पीकर के नाम का प्रस्ताव, अगले दिन राष्ट्रपति का संबोधन
🔸 भारत और अमेरिका के बीच इस समय स्ट्राइकर बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों (ICV) की नई पीढ़ी के संयुक्त निर्माण के संबंध में चर्चाओं हो रही है। यह वाहन मिलता है तो भारतीय सेना के लिए गेम चेंजर साबित होगा।
🔹 राम सेतु की तरह भारत और श्रीलंका के बीच फिर बनेगा पुल!, श्रीलंका की सरकार ने दी बड़ी जानकारी
🔸भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल होंगी आधुनिक तकनीक वाली छह पनडुब्बियां, स्पेन में होगा परीक्षण
🔹24 साल बाद उत्तर कोरिया की यात्रा पर जाएंगे राष्ट्रपति पुतिन
🔸हज यात्रा पर गर्मी का कहर जारी, 17 लोगों ने गंवाई जान; सऊदी अरब ने जारी की चेतावनी
👉 उत्तराखंड की खबरें
🔸Uttarakhand News: आज (18 जून) होने वाली सत्रांत परीक्षा अब 23 जून को होगी। विवि ने यह बदलाव 18 जून को होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा के चलते किया है।
🔹Uttarakhand News: 11वीं उत्तराखंड स्टेट रैंकिंग बिलियर्ड एवं स्नूकर चैंपियनशिप में दून के अभिषेक बछेती स्नूकर चैंपियन बने।
🔸Uttarakhand News: इस साल 16 जून तक केदारनाथ में 8.88 लाख श्रद्धालु आ चुके हैं। जबकि आपदा के साल इस दरमियान 3.33 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे। आपदा से पहले 2012 में 5.73 लाख श्रद्धालु पूरे साल पहुंचे थे।
🔹Uttarakhand news: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की अंक सुधार परीक्षा 18 से 24 जुलाई तक होगी।
👉 खेल जगत की खबरें
🔰🔰 टी-20 विश्वकप: भारतीय टीम सुपर आठ में अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को खेलेगी।