पहाड़ में भारी बारिश का रेड अलर्ट: बागेश्वर और नैनीताल में आज स्कूल बंद रहेंगे सभी स्कूल

उत्तराखंड में मौसम में बदलाव जारी है। वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसमें बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बागेश्वर में आज बंद रहेंगे स्कूल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिस पर आज बागेश्वर में प्रशासन ने 01 अगस्त 2024 को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। बागेश्वर की जिला मजिस्ट्रेट अनुराधा पाल ने मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान को देखते हुए जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक) एवं ऑगनबाड़ी केन्द्रों में 1 अगस्त को अवकाश घोषित किया है।


बंद रहेंगे स्कूल

इसके अलावा तत्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर आज दिनांक 01 अगस्त 2024 (गुरूवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये है।