पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन को राहत, तेलांगना हाईकोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। ‘पुष्पा 2’ एक्टर अल्लू अर्जुन को बीते कल हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसके बाद अल्लू अर्जुन को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अब हाई कोर्ट से अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत मिली है।

अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार, 13 दिसंबर को हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया। जिसके बाद हैदराबाद की कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जिसके बाद अल्लू अर्जुन ने लोअर कोर्ट के 14 दिन की न्यायिक हिरासत के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। इस मामले में अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है और उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने कहा कि एक्टर होने की वजह से अल्लू अर्जुन की व्यक्तिगत स्वतंत्रता नहीं छीनी जा सकती। हाईकोर्ट ने कहा कि तेलंगाना पुलिस प्रथम दृष्टया गैर इरादतन हत्या के सबूत नहीं दे पाई। जिस पर कोर्ट ने पाया कि संध्या थिएटर ने पुलिस को भीड़ को लेकर सूचित किया था।

संध्या थिएटर में भगदड़ में हुई थी महिला की मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मची थी। यह घटना 4 दिंसबर के दिन घटी थी। जब पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग हो रही थी। जिसमें हैदराबाद में संध्या थिएटर के पास इसी इवेंट के दौरान भगदड़ मच गई‌। जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी।