स्वस्थ शरीर के लिए अच्छी आदतें बेहद जरुरी होती है। अच्छी लाइफस्टाइल अपनाकर हम बीमारियों को दूर भगाते है और साथ ही लंबा जीवन जीते हैं। ऐसे में रोजमर्रा की जिंदगी में सुबह उठकर ब्रश करना भी एक अच्छी लाइफस्टाइल कआ हिस्सा है।
अध्ययन में खुलासा
इसी बीच एक अध्ययन में बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि सुबह ब्रश न करने से आंत का कैंसर हो सकता है। अमेरिका में फ्रेड हचिंसन कैंसर सेंटर के शोधकर्ताओं ने पाया है कि खराब मौखिक स्वच्छता से मधुमेह के अलावा हृदय रोग और कैंसर जैसी घातक बीमारियां हो सकती हैं।
कैंसर के मामलों का किया मूल्यांकन
रिपोर्ट्स के मुताबिक शोधकर्ताओं ने 200 आंत कैंसर के मामलों का मूल्यांकन करने के बाद यह पाया है। बताया कि मूल्यांकन में पाया कि आधे ट्यूमर में सूक्ष्म जीव मौजूद थे। यह रोगाणु मुंह के जरिए निचली आंत तक गए थे। अगर नियमित रूप से ब्रश करके दांतों को साफ न किया जाए, तो बैक्टीरिया बड़ी आंत तक पहुंच सकते हैं। इसके बाद यह कैंसर का खतरा बढ़ा सकते हैं। ऐसे में रोजाना ब्रश जरूर करें।