उत्तराखंड में सड़क हादसा: यहाँ खाई में गिरा ट्रक, 2 की मौत, 4 घायल, अन्य लापता,11 लोग थे सवार

उत्तराखंड से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। यहां एक बड़ा सड़क हादसा होने की खबर है।

यहाँ हुआ सड़क हादसा-

जानकारी के अनुसार यमुनोत्री हाईवे के पास डामटा से नौगांव की तरफ स्थान रिखाऊ खड्ड के पास एक ट्रक के खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि वाहन में लगभग 11 लोग सवार थे। जिसमें दो शव निकाले गए है। डामटा पुलिस मौके पर हैं। बडकोट एसडीआरएफ एवं नैनबाग व नौगांव से 108 सेवा को मौके के लिए रवाना किया गया है। एक व्यक्ति वाहन के नीचे दबा है। जबकि अन्य लापता हैं। घायल चार लोगों को 108 सेवा से सीएचसी नौगांव में भर्ती कराया गया है। खोज एवं बचाव कार्य जारी है।