रुद्रप्रयाग के सारी झालीमठ तोक में गांव के नीचे सोमवार सुबह अचानक हुआ जबरदस्त भूस्खलन। ग्रामीणों में बना हुआ है खौफ।
सुबह 8 बजे की है घटना:
भूस्खलन से दो गौशाला और तीन शौचालय क्षतिग्रस्त रुद्रप्रयाग प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। झालीमठ में भारी भूस्खलन के बाद 11 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करया ।
ग्रामीणों में खौफ का माहौल:
18 घरों को भूस्खलन से हो गया है खतरा,मची चीख पुकार भूस्खलन की विडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल।