रूद्रपुर: पीएम ने की जनसभा, उत्तराखंड से किए यह बड़े ऐलान, एक क्लिक में पढ़िए

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर पंहुचे। पीएम नरेंद्र मोदी ने रूद्रपुर में जनसभा को संबोधित किया।

उत्तराखंड आता हूं तो खुद को धन्य महसूस करता हूं- पीएम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब भी मैं उत्तराखंड आता हूं तो खुद को धन्य महसूस करता हूं। इसलिए मेरे दिल की गहराई से एक बात निकली थी- देवभूमि के ध्यान से ही मैं सदा धन्य हो जाता हूं, है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा, मैं तुमको शीश नवाता हूं।

विपक्ष पर साधा निशाना

अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने ऐलान किया है कि अगर देश ने तीसरी बार बीजेपी सरकार चुना तो आग लग जाएगी। 60 साल तक देश पर राज करने वाले 10 साल सत्ता से बाहर क्या रह गए, अब देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं। इमरजेंसी की मानसिकता वाले कांग्रेस का भरोसा अब लोकतंत्र पर नहीं बचा है। इसलिए वो जनादेश के खिलाफ लोगों को भड़काने में जुट गए हैं।

पीएम ने कहा कि 10 साल में जो विकास हुआ, वो तो सिर्फ ट्रेलर है। अभी तो बहुत कुछ करना बाकी

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड के विकास और राज्य को लाभ पहुंचाने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी कहते हैं, “नीयत सही तो नतीजे भी सही।” पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में उत्तराखंड में अभूतपूर्व विकास हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 साल में जो विकास हुआ, वो तो सिर्फ ट्रेलर है। अभी तो बहुत कुछ करना है। अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है। तब तक न रुकना है, न थकना है। उन्होंने कहा कि उनके तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर और अधिक प्रहार होंगे और लोगों के जीवन को बेहतर करने के लिए बड़े फैसले लिये जायेंगे।

तीसरे कार्य़काल में हमारा लक्ष्य फ्री बिजली देने का- पीएम

आगे कहा कि मोदी ने भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है। तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत का मतलब है- लोगों की कमाई बढ़ेगी। नौकरी के अवसर बढ़ेंगे। गांव-शहर में सुविधा बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि हमने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक योजना शुरू की है – ‘नमो ड्रोन दीदी’। इस योजना के तहत हमारी बहनों और बेटियों को ड्रोन पायलट बनने में मदद करने के लिए लाखों रुपये के ड्रोन दिए जा रहे हैं, इससे हमारी उत्तराखंड की बेटियों और बहनों को भी फायदा होगा। उन्होंने इस दौरान कहा कि तीसरे कार्य़काल में हमारा लक्ष्य फ्री बिजली देने का है।