देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर पंहुचे है। उन्होंने चार साल से अधिक समय बाद भारत की अपनी पहली दो दिवसीय यात्रा गुरुवार शाम को शुरू की।
पीएम ने किया भव्य स्वागत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कल गुरुवार 4 दिसंबर को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शाम 7 बजे दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर पंहुचे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति का भव्य स्वागत किया। उन्होंने पुतिन से पहले हाथ मिलाया और इसके बाद गले लगाकर उनका अभिनंदन किया। इसके बाद नरेंद्र मोदी और पुतिन एक ही गाड़ी में बैठकर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘अपने दोस्त, राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। आज शाम और कल हमारी बातचीत का इंतजार रहेगा। भारत-रूस की दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरी है, जिससे हमारे लोगों को बहुत फायदा हुआ है।’ इस मौके पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और कहा,”भारत भाग्यशाली है कि उसे पीएम मोदी जैसा नेता मिला है।
रूसी भाषा में भगवद गीता गिफ्ट की
रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को रशियन भाषा में भगवद गीता की एक कॉपी भी गिफ्ट की। रूसी राष्ट्रपति 5 दिसंबर तक नई दिल्ली में रहेंगे। अपने दौरे के दौरान, रूसी राष्ट्रपति PM मोदी के साथ 23वीं भारत-रूस सालाना समिट भी करेंगे। इसके साथ ही डिफेंस, ट्रेड, साइंस और टेक्नोलॉजी, और कल्चर और मानवीय मामलों में सहयोग बढ़ने की उम्मीद है।