देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘डॉन’ के निर्देशक चंद्र बरोट का निधन हो गया है।
फिल्म जगत में शोक की लहर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने आज रविवार को मुंबई में 86 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। चंद्र बारोट बांद्रा स्थित एक अस्पताल में भर्ती थे। बरोत पिछले कई वर्षों से अपने फेफड़ों का इलाज करा रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके निधन की खबर की पुष्टि उनकी पत्नी दीपा बारोट ने की है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि ‘वह पिछले सात सालों से पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझ रहे थे।’ चंद्र बारोट अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन के डायरेक्टर थे। यह फिल्म, जो बाद में एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई।