फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 बीते कल दीवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज के साथ ही फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज बना हुआ है।
फिल्म को दर्शकों का मिल रहा अच्छा रिस्पांस
सलमान खान की ‘टाइगर 3’ को ऑडियंस से ओपनिंग डे पर अच्छा रिस्पांस मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘टाइगर 3’ ने पहले दिन 44.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने हिंदी में 43.2 करोड़ रुपए कमाए है। जबकि तेलुगु में 1.15 करोड़ रुपए और तमिल में 15 लाख रुपए कमाए हैं। वर्ल्डवाइड फिल्म ने 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।