देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। एक महिला जो 7 महीने की प्रेग्नेंट है। इसके बाद भी वह वेटलिफ्टिंग में 145 किलोग्राम वजन उठाती है और ब्रॉन्ज मेडल जीतती है।
जीता ब्रॉन्ज मेडल
जो एक महिला के जज्बे और दृढ़ संकल्प को दिखाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हम बात कर रहे हैं सोनिका यादव की। सोनिया यादव ने आंध्र प्रदेश में हुई ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2025-26 में 84+ किलोग्राम कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इस टूर्नामेंट में सोनिका यादव ने 7 महीने की प्रेग्नेंसी में भी 145 किलो वजन उठा लिया। सोनिका गर्भावस्था के इन सात महीनों के दौरान भी लगातार वेटलिफ्टिंग करती रही। सोनिया यादव ने इस प्रतियोगिता के दौरान squats में 125 किलोग्राम भार, बेंच प्रेस में 80 किलोग्राम भार और डेडलिफ्ट में 145 किलोग्राम भार उठाया। इस तरह सोनिका ने टूर्नामेंट के दौरान टोटल 350 किलोग्राम वजन उठाया।
इस साहस की सराहना की
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस डिपार्टमेंट के सोशल मीडिया हैंडल से इस बारे में जानकारी साझा की गई है। दिल्ली पुलिस के साथ ही हर कोई सोनिका यादव के इस साहस की सराहना कर रहा है और बधाई दे रहा है।