देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। कोरियाई बैंड बीटीएस की दुनियाभर मे लंबी फैन फालोइंग है। छोटी उम्र से लेकर बड़ी उम्र के युवा इनके गाने और डांस के दीवाने है।
दक्षिण कोरियाई राजधानी सियोल जाने के लिए घर से निकली
जिसमें कुछ दिनों पहले तमिलनाडु के करूर जिले के एक गांव की तीन स्कूली छात्राओं ने इस बैंड के जुनून के चलते बड़ा कदम उठा लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सभी एक सरकारी स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा हैं और 13 साल की हैं। लोकप्रिय कोरियाई पॉप बैंड बीटीएस की दीवानी तीन छात्राओं ने अपने प्रिय सितारों से मिलने के लिए दक्षिण कोरियाई राजधानी सियोल जाने का फैसला किया।
काउंसलिंग के बाद भेजा घर
रिपोर्ट्स के मुताबिक चार जनवरी को लड़कियां चुपचाप घर से निकल गई। बाद में जब लड़कियां घर नहीं लौटीं, तो उनके माता-पिता ने करूर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसने राज्य भर में अधिकारियों को सतर्क कर दिया और तलाश शुरू कर दी गई। जब उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा तो वे अपने घर लौटने के लिए चेन्नई में एक ट्रेन में सवार हो गईं। वही उनकी ट्रेन छूट गयी। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने बच्चों और चाइल्ड लाइन अधिकारियों से बात की और हमें सतर्क कर दिया गया।’ उन्हें वेल्लोर जिले में एक सरकारी केंद्र में रखा गया, उनके माता-पिता को बुलाया गया और बच्चों व उनके माता-पिता के लिए परामर्श सत्र आयोजित किए गए। जिसके बाद परिवार वालों के साथ उन्हें घर भेज दिया गया है।