सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के जरूरी खबर है। यहां हम कुछ करेंट अफेयर्स से संबंधित बता रहें है। जिससे आपको अपनी तैयारी के लिए यहां जानकारी मिलेगी।
✴️✴️देखें प्रश्नों के उत्तर
✅✅जमैका के प्रधानमंत्री ‘डॉ. एंड्रयू होलनेस’ 30 सितंबर को चार दिन के आधिकारिक दौरे पर भारत आए हैं। बता दें कि यह उनकी पहली भारत यात्रा है और जमैका के किसी प्रधानमंत्री का पहला द्विपक्षीय दौरा है।
✅✅भारतीय एथलीट ‘गुलवीर सिंह’ ने 29 सितंबर को जापान में वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर में पुरुषों की 5,000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है।
✅✅भारत ने ब्रुनेई में ‘जूनियर विश्व चैंपियनशिप 2024’ में दो स्वर्ण सहित सात पदक जीते हैं।
✅✅‘14वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024’ आज यानी 30 सितंबर से झारखंड के रांची में शुरू होगी।
✅✅‘न्यायमूर्ति मनमोहन’ ने 29 सितंबर को दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली है।
✅✅‘फुटबॉल अंडर-20 एशियन कप’ के ग्रुप-G के अंतिम मैच में भारत ने लाओस को 2-0 से हराया है।
✅✅हाल ही में ‘विश्व खाद्य कार्यक्रम’ ने लेबनान में प्रभावित लोगों को खाद्य सहायता उपलब्ध कराने की आपातकालीन कार्रवाई शुरू की है।
✅✅इंडियन ओपन अंडर-23 खेलों में ‘जशबीर नायक’ ने डेकाथिलोन में अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए 7065 अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता है।