एक क्लिक में देखिये Current Affairs, देखिए इन प्रश्नों के जवाब

सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के जरूरी खबर है। यहां हम कुछ करेंट अफेयर्स‌ से संबंधित बता रहें है। जिससे आपको अपनी तैयारी के लिए यहां जानकारी मिलेगी।

♐♐देखें इन प्रश्नों के उत्तर

📗📗10 सितंबर 2024 को किस एजेंसी ने अपने बहुप्रतीक्षित “पोलारिस डॉन मिशन” को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है?
👉स्पेसएक्स ने

📘📘हाल ही में किसको सर्वसम्मति से ‘संसदीय राजभाषा समिति’का  अध्यक्ष चुना गया है?
👉अमित शाह

📗📗अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (ICA) महासभा और वैश्विक सहकारी सम्‍मेलन 2024 का आयोजन 25 से 30 नवंबर तक कहाँ आयोजित होगा?
👉नई दिल्ली में

📘📘45वां फिडे शतरंज ओलंपियाड 11 सितंबर से कहां शुरू हुआ है?
👉बुडापेस्ट

📗📗संयुक्त राष्ट्र महासभा’ का 79वां सत्र 10 सितंबर से किस शहर में शुरू हुआ है?
👉न्यूयॉर्क में

📘📘किस देश ने अपने सबसे बड़े नौसैनिक अभ्यास “ओशिन-2024” की 10 सितंबर से शुरुआत की है?
👉रूस ने

📗📗हाल ही में तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद के निकट कितने एकड़ में एआई सिटी के विकास की घोषणा की है?
👉200 एकड़

📘📘हाल ही में किस देश ने इस वर्ष के अंत तक बच्चों की सोशल मीडिया तक पहुंच को सीमित करने के लिए न्यूनतम आयु निर्धारित करने की घोषणा की है?
👉आस्ट्रेलिया

📗📗हाल ही में एम्स (AIIMS) द्वारा कहां समर्पित तम्‍बाकू निवारण क्‍लीनिक (टीसीसी) का उद्घाटन किया गया है?
👉नई दिल्ली

📘📘हाल ही में किस राज्य के दमदमा क्षेत्र में लुप्तप्राय लंबाकार कछुआ प्रजाति को देखा गया है?
👉हरियाणा