एक क्लिक में देखिये Current Affairs, देखिए इन प्रश्नों के जवाब

सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के जरूरी खबर है। यहां हम कुछ करेंट अफेयर्स‌ से संबंधित बता रहें है। जिससे आपको अपनी तैयारी के लिए यहां जानकारी मिलेगी।

♐♐देखें इन प्रश्नों के उत्तर

📗📗हाल ही में किसके द्वारा गठित एक विशेषज्ञ समूह ने सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट से निपटने के लिए एक नए सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकालीन प्रबंधन अधिनियम (PHEMA) की सिफारिश की है?

✴️✴️नीति आयोग

📘📘हाल ही में कहाँ आयोजित ग्लोबल बायो इंडिया 2024 सम्मेलन में भारत जैव-अर्थव्यवस्था रिपोर्ट (IBER) 2024 को लॉन्च किया गया?

✴️✴️नई दिल्ली में

📗📗15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओणम के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं। यह उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है?

✴️✴️केरल

📘📘राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2019-2024 तक कितने करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्‍शन उपलब्‍घ कराए गए हैं?

✴️✴️15 करोड़

📗📗13 सितंबर को किस मेट्रो रेल कॉरपोरेशन’ ने मल्टीपल जर्नी QR टिकट लॉन्च किया है, जो DMRC के दिल्ली मेट्रो सारथी (MoMEntum 2.0) ऐप पर उपलब्ध होगा?

✴️✴️दिल्ली मेट्रो