सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के जरूरी खबर है। यहां हम कुछ करेंट अफेयर्स से संबंधित बता रहें है। जिससे आपको अपनी तैयारी के लिए यहां जानकारी मिलेगी।
♐♐देखें इन प्रश्नों के उत्तर
संभल में हिंसा भड़काने के मामले में वहां के सांसद भी आरोपी हैं, उनका नाम क्या है?
A) जियाउर्रहमान बर्क
B) असदुद्दीन ओवैसी
C) आजम खान
उत्तर- A) जियाउर्रहमान बर्क
वित्त वर्ष 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ घटकर 5.4% पर आ गई है। सालभर पहले समान तिमाही में यह कितने फीसदी थी?
A) 4.3%
B) 8.1%
C) 6.7%
उत्तर- B) 8.1%
भारत फिर से संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना आयोग (PBC) का सदस्य बना है। पीबीसी में कितने सदस्य देश हैं?
A) 31
B) 30
C) 29
उत्तर- B) 30
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के ठिकानों पर किस मामले में छापे पड़े हैं?
A) अश्लील कंटेंट से जुड़ा मनीलॉन्ड्रिंग केस
B) फिल्मों की कमाई से जुड़ा मामला
C) IPL में रिश्वतखोरी का केस
उत्तर- A) अश्लील कंटेंट से जुड़ा मनीलॉन्ड्रिंग केस
भारत के किस राज्य में दिसंबर में हॉर्नबिल फेस्टिवल मनाया जाता है?
A) नगालैंड
B) त्रिपुरा
C) मिजोरम
उत्तर- A) नगालैंड