सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के जरूरी खबर है। यहां हम कुछ करेंट अफेयर्स से संबंधित बता रहें है। जिससे आपको अपनी तैयारी के लिए यहां जानकारी मिलेगी।
♐♐देखें इन प्रश्नों के उत्तर
📗📗निम्नलिखित में कौन सा देश हाल ही में आए “चक्रवात बेबिन्का” से गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है?
✴️✴️फिलीपींस
📘📘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता की है?
✴️✴️गांधीनगर में
📗📗हाल ही में किस सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 1 जनवरी तक सभी प्रकार के पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है?
✴️✴️दिल्ली सरकार
📘📘सर्वोच्च न्यायालय (SC) द्वारा निवारक निरोध हेतु नए मानक स्थापित किये गए हैं, इसका प्रावधान संविधान में कहां है?
✴️✴️अनुच्छेद 22
📗📗केंद्र सरकार कितने वर्षों में 5,000 ‘साइबर कमांडो’ को प्रशिक्षित करने की योजना बना रहा है?
✴️✴️05 वर्ष