सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के जरूरी खबर है। यहां हम कुछ करेंट अफेयर्स से संबंधित बता रहें है। जिससे आपको अपनी तैयारी के लिए यहां जानकारी मिलेगी।
देखें इन प्रश्नों के उत्तर
15वीं ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की बैठक 17 अप्रैल, 2025 को कहाँ आयोजित की जाएगी?
(a) नई दिल्ली, भारत
(b) बीजिंग, चीन
(c) ब्रासीलिया, ब्राजील
(d) केप टाउन, दक्षिण अफ्रीका
हाल ही में पश्चिम बंगाल में कालीघाट स्काईवॉक का उद्घाटन किसने किया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) ममता बनर्जी
(c) अभिषेक बनर्जी
(d) अमित शाह
खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) 2025 के शुभंकर का नाम क्या है?
(a) शेरवीर
(b) गजराज
(c) गजसिंह
(d) सिंहवीर
हाल ही में इक्वाडोर के राष्ट्रपति चुनाव में किसने निर्णायक जीत दर्ज की?
(a) लुइसा गोंजालेज
(b) राफेल कोरिया
(c) डैनियल नोबोआ
(d) गिलर्मो लासो
कौन-सा देश AIKEYME 2025 में भाग लेने वाले नौ अफ्रीकी देशों में शामिल नहीं है?
(a) मेडागास्कर
(b) जिबूती
(c) घाना
(d) कोमोरोस