सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के जरूरी खबर है। यहां हम कुछ करेंट अफेयर्स से संबंधित बता रहें है। जिससे आपको अपनी तैयारी के लिए यहां जानकारी मिलेगी।
देखें इन प्रश्नों के उत्तर
BHIM-UPI प्रोत्साहन योजना के तहत अधिकतम कितनी राशि तक के UPI लेनदेन शामिल किए गए हैं?
(a) ₹5,000
(b) ₹1,000
(c) ₹2,000
(d) ₹10,000
हाल ही में इसरो और सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला ने अंतरिक्ष के लिए भारत के पहले स्वदेशी 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर कौन से विकसित किए हैं?
(a) आकाश 3201 और पृथ्वी 3201
(b) विक्रम 3201 और कल्पना 3201
(c) चंद्रा 3201 और सूर्या 3201
(d) नवगति 3201 और अभिजीत 3201
भारत एआई मिशन ने हाल ही में किसके साथ समझौता किया है?
(a) इसरो
(b) नीति आयोग
(c) मेटा
(d) बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन
हाल ही में चर्चा में रहा सागरेश्वर वाइल्डलाइफ सेंचुरी किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) ओडिशा
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान
इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे हर साल कब मनाया जाता है?
(a) 18 मार्च
(b) 19 मार्च
(c) 20 मार्च
(d) 21 मार्च