एक क्लिक में देखिये General Knowledge, दीजिये इन MCQ का जवाब

सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के जरूरी खबर है। यहां हम कुछ सामान्य ज्ञान से संबंधित बता रहें है। जिससे आपको अपनी तैयारी के लिए यहां जानकारी मिलेगी।

✴️✴️देखें प्रश्नों के उत्तर

🔰🔰विश्व में बिना मरुस्थल वाला एकमात्र महाद्वीप है
(A) उत्तरी अमेरिका
(B) एशिया
(C) अफ्रीका
(D) यूरोप
सही उत्तर : यूरोप

🔰🔰 स्पेन की राजधानी कौन सी है ?
(A) बार्सिलोना
(B) मैड्रिड
(C) सेविले
(D) लिस्बोआ
सही उत्तर : मैड्रिड

🔰🔰सर्वाधिक झीलों वाला देश कौन सा है ?
(A) कनाडा
(B) यूएसए
(C) फिनलैंड
(D) ब्राजील
सही उत्तर : कनाडा

🔰🔰 किस देश में सबसे अधिक समय क्षेत्र हैं।
(A) इंग्लैंड
(B) फ्रैंक
(C) रूस
(D) चीन
सही उत्तर : फ्रैंक

🔰🔰 एमू पक्षी देश में पाया जाता है।
(A) न्यूजीलैंड
(B) जापान
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) थाईलैंड
सही उत्तर : ऑस्ट्रेलिया

🔰🔰विश्व का सबसे ऊँचा जल प्रपात एंजल जलप्रपात किस देश में स्थित है।
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) पेरू
(C) नॉर्वे
(D) वेनेजुएला
सही उत्तर : वेनेजुएला

🔰🔰कौन सी नदी पेरिस शहर से होकर गुजरती है।
(A) सीन
(B) टेम्स
(C) नील
(D) वोल्गा
सही उत्तर : सीन

🔰🔰येलोस्टोन राष्ट्रीय उद्यान किस देश में स्थित है।
(A) रूस
(B) कनाडा
(C) ब्राजील
(D) यूएसए
सही उत्तर : यूएसए

🔰🔰विश्व की सबसे लंबी महाद्वीपीय पर्वत श्रृंखला कौन सी है
(A) हिमालय
(B) एंडीज
(C) रॉकी पर्वत
(D) यूराल पर्वत
सही उत्तर : एंडीज

🔰🔰संयुक्त राष्ट्र के संस्थापक सदस्य के रूप में कितने देशों ने भाग लिया?
(A) 45
(B) 50
(C) 51
(D) 75
सही उत्तर : 51