एक क्लिक में देखिये General Knowledge, जानिए इन 10 प्रश्नों का जवाब

सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के जरूरी खबर है। यहां हम कुछ सामान्य ज्ञान से संबंधित बता रहें है। जिससे आपको अपनी तैयारी के लिए यहां जानकारी मिलेगी।

✴️✴️देखें प्रश्नों के उत्तर

🔰🔰 आर्थिक रुप से कमजोर सवर्णों को मिलने वाले आरक्षण के सर्टिफिकेट को क्या कहते हैं ?

उत्तर – ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट

🔰🔰पहली बार इंडिया में इमरजेंसी कब घोषित हुई ?
उत्तर – वर्ष 1962

🔰🔰पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिए कौन सा अवार्ड अंतराष्ट्रीय स्तर पर मिलता है ?
उत्तर – पुलित्जर पुरस्कार

🔰🔰1938 ई. में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अनुरोध पर राष्ट्रीय योजना समिति बनाई गई, उसके अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर – जवाहर लाल नेहरू

🔰🔰भारतीय मुसलमानों के लिए पृथक राज्य हेतु ‘पाकिस्तान’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?
उत्तर – चौधरी रहमत अली

🔰🔰मोहम्मद अली जिन्ना को ‘हिंदू-मुस्लिम एकता का दूत’ किसने कहा था ?
उत्तर – सरोजनी नायडू

🔰🔰‘भारत छोड़ो’ आंदोलन कब प्रारंभ हुआ ?
उत्तर – 9 अगस्त 1942

🔰🔰भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव आलेख किसने बनाया ?
उत्तर – महात्मा गाँधी

🔰🔰महात्मा गाँधी को ‘अर्द्धनग्न फकीर’ किसने कहा था ?
उत्तर – चर्चिल, ब्रिटिश प्रधानमंत्री

🔰🔰‘कैबिनेट मिशन योजना’ कब बनी ?
उत्तर – 1946ई.