एक क्लिक में देखिये General Knowledge, जानिए इन 10 प्रश्नों का जवाब

सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के जरूरी खबर है। यहां हम कुछ सामान्य ज्ञान से संबंधित बता रहें है। जिससे आपको अपनी तैयारी के लिए यहां जानकारी मिलेगी।

✴️✴️देखें प्रश्नों के उत्तर

🔰🔰 क्रोमोसोम की संरचना में कौन-कौन भाग लेते हैं ?
उत्तर – DNA एवं प्रोटीन

🔰🔰अनुच्छेद 17 किस विषय से संबंधित है ?
उत्तर – अस्पृश्यता का अंत

🔰🔰एक किग्रा भार के बराबर कितना न्यूटन होता है ?
उत्तर – 9.8 न्यूटन

🔰🔰उत्तरवैदिक काल के मृदभांडों में किस प्रकार के मृदभांड सर्वोपरि वैशिष्ट्य सूचक है ?
उत्तर – चित्रित धूसर मृदभांड

🔰🔰’मुक्तेश्वर मंदिर’  कहाँ स्थित है ?
उत्तर – भुवनेश्वर में

🔰🔰इतिहास के आरंभिक काल को क्या कहां जाता हैं ?
उत्तर – पुरापाषाण काल

🔰🔰किस काल में पत्थर के औजार सबसे पहले पाए गए थें ?
उत्तर – पुरापाषाण काल

🔰🔰कौन सी सभ्यता अपने नगर नियोजन के लिए प्रसिद्ध हैं ?
उत्तर – सिंधु घाटी सभ्यता

🔰🔰सिंधु घाटी सभ्यता का कौन सा स्थान सिंधु नदी के किनारे स्थित था ?
उत्तर – मोहनजोदडो

🔰🔰मोहनजोदड़ो का स्थानीय नाम क्या था ?
उत्तर – मृतकों का टीला