सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के जरूरी खबर है। यहां हम कुछ सामान्य ज्ञान से संबंधित बता रहें है। जिससे आपको अपनी तैयारी के लिए यहां जानकारी मिलेगी।
देखें प्रश्नों के उत्तर
इलाहाबाद के स्तंम्भ में किसकी उपलब्धिया उत्कीर्ण है ?
उत्तर – समुद्रगुप्त
गुप्त युग का प्रवर्तक कौन था ?
उत्तर – श्रीगुप्त
गुप्त काल में किस धातु के सर्वाधिक सिक्के जारी किये गये ?
उत्तर – सोना
धातु जो रासायनिक रूप से धातु और अधातु दोनों के रूप में व्यवहार करती है, कहलाती है ?
उत्तर – मेटलॉइड्स
खट्टे फलों में कौन सा एसिड होता है ?
उत्तर – साइट्रिक एसिड
भारत में प्रधानमंत्री के औहदे को क्या माना जाता है ?
उत्तर – कार्यकारी प्रमुख
ताजमहल, बीबी का मकबरा, एतमाद उद दौला किस चीज़ के स्मारक है ?
उत्तर – मृत व्यक्ति के
सम्राट अशोक किसका उत्तराधिकारी था ?
उत्तर – बिंदुसार
भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया ?
उत्तर – 1950
रौलेट एक्ट को किस वर्ष लागू किया गया था ?
उत्तर – 1919
महाराणा प्रताप ‘बुलबुल’ किसे कहते थे ?
उत्तर – अपने घोड़े को
बॉक्सर इवांडर होलीफील्ड को किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर – द रियल डील
सिंधु घाटी सभ्यता का बन्दरगाह कहाँ पर था ?
उत्तर – लोथल
जैन धर्म में महावीर को क्या माना जाता है ?
उत्तर – वास्तविक संस्थापक
मगध के उत्थान के लिए निम्न मे से कौन सा शासक उत्तरदायी है ?
उत्तर – बिंबिसार
भारत में प्रोफ़ेशनल 20-20 क्रिकेट लीग को क्या कहते है ?
उत्तर – आई.पी.एल
भारत के राष्ट्रपति कौन है ?
उत्तर – राम नाथ कोविंद
सचिन तेंदुलकर को हाल ही में किस खिताब से नवाज़ा गया था ?
उत्तर – पद्म विभूषण
ISRO के हेड्क्वॉर्टर्स कहा है ?
उत्तर – बैंगलोर
संसद में कौन से 2 हाउसेस है ?
उत्तर – लोक सभा और राज्य सभा
भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है ?
उत्तर – गोवा