मंगलवार को नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में शेर बहादुर देउबा ने शपथ ली। नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा ने आधिकारिक तौर पर पांचवीं बार प्रधानमंत्री की शपथ ली। इससे पहले निवर्तमान प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की ओर से संसद भंग किए जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक करार देते हुए शेर बहादुर देउबा को प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त करने के आदेश दिए थे।
मंगलवार करीब सवा आठ बजे आयोजित हुआ शपथ समारोह-
जिसमें नियुक्ति पत्र को लेकर हुए विवाद की वजह से शपथ ग्रहण समारोह रात करीब सवा आठ बजे आयोजित किया गया। जो पहले 6 बजे आयोजित किया जाना था। नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने देश के संविधान के अनुच्छेद 76(5) के अनुसार देउबा को प्रधान मंत्री नियुक्त किया। इससे पहले 75 वर्षीय शेर बहादुर देउबा 4 बार देश के सर्वोच्च पद पर रह चुके हैं।
इससे पहले 4 बार रह चुके हैं प्रधानमंत्री-
इससे पूर्व शेर बहादुर देउबा 4 बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं। जिसमें पहली बार सितंबर 1995- मार्च 1997, दूसरी बार जुलाई 2001- अक्टूबर 2002, तीसरी बार जून 2004- फरवरी 2005 और चौथी बार जून 2017- फरवरी 2018 तक शेर बहादुर देउबा प्रधानमंत्री रह चुके हैं।