शिव जी को समर्पित महाशिवरात्रि का त्यौहार आज यानी अठारह फरवरी को मनाया जाएगा। ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव कीस्तुति मात्र से हमारे अंदर से अकाल मृत्यु का भय खत्म हो जाता है ।हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि को अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है और इस दिन भोलेनाथ के भक्त व्रत, पूजन से महादेव को प्रसन्न करते हैं । भगवान शिव अपने भक्तों की हर मुसीबत से रक्षा करते हैं ।
श्रद्धापूर्वक केवल शिवलिंग पर शुद्ध जल और बिल्वपत्र अर्पित करने से प्रसन्न हो जाते हैं शिवजी
महाशिवरात्रि पर भोले बाबा का दूध से अभिषेक करना अत्यंत ही पुण्यकारी माना गया है । इस दिन शिवजी के रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है । शिवलिंग का दूध से रुद्राभिषेक करने पर समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। साथ ही इस दिन दूध का दान करना भी बेहद शुभ माना गया हैं । ॐ नमः शिवायः का जाप करते हुए शिवलिंग पर जल अर्पित करेंगे तो आपका मन शांत रहेगा। वैसे भोले भंडारी शिव तो श्रद्धापूर्वक केवल शिवलिंग पर शुद्ध जल और बिल्वपत्र अर्पित कर ऊँ नमः शिवाय का जाप करने मात्र से ही प्रसन्न हो जाते हैं। भक्त में विश्वास, श्रद्धा और निष्ठा हो तो कामनाएं शीघ्र पूरी हो जाती है ।
महाशिवरात्रि की तिथि
इस साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 18 फरवरी 2023 शनिवार को रात 8 बजकर 2 मिनट से अगले दिन शाम 04 बजकर 18 मिनट तक रहेगी ।महाशिवरात्रि के लिए निशिता काल पूजा का मुहूर्त चतुर्दशी तिथि में होना आवश्यक है, इसलिए महाशिवरात्रि 18 फरवरी को मनाई जाएगी ।
इन राशियों को मिलेगा विशेष लाभ
महाशिवरात्रि पर बनने वाला त्रिग्रही योग से मेष राशि के जातकों को अच्छा फल प्राप्त होगा । इस दौरान रुके हुए सभी कार्य पूरे होंगे । वहीं वृश्चिक राशि वालों पर भी भोलेनाथ की विशेष कृपा रहेगी । इस दौरान वृश्चिक राशि वालों को मानसिक कष्ट से छुटकारा मिलेगा । आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा । महाशिवरात्रि पर शनि, सूर्य और चंद्रमा का संयोग मकर राशि वालों को शुभ परिणाम प्रदान करेगा जिन लोगों का खुद का व्यवसाय है, इस दौरान उनको व्यापार से लाभ अच्छा होगा । शत्रु आपसे सावधान रहेंगे भगवान शिव के आशीर्वाद से आय में वृद्धि होगी । कुंभ राशि के स्वामी शनि देव हैं। त्रिग्रही योग का निर्माण भी कुंभ राशि में होने जा रहा है। यह योग इस राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। इस दौरान आपको अच्छे परिणाम हासिल होंगे इसके अलावा करियर, शिक्षा, सेहत और आर्थिक रूप से भी अनुकूल फलों की प्राप्ति होगी। वहीं धनु राशि वालों के भी अच्छे दिनों की शुरुआत महाशिवरात्रि से होगी। पैसे-पैसे के लेन-देन के लिए समय अनुकूल रहेगा। कर्ज में फंसा पैसा आपको मिल सकता है। निवेश के लिए भी समय अच्छा है। आय के स्रोत बढ़ेंगे।सिंह राशि वालों को नौकरी और बिजनेस में तरक्की मिलने की संभावना है। योजनाएं और रणनीतियां जरूर सफल होंगी। जो लोग नौकरी को लेकर परेशान थे, उन्हें अच्छी खबर मिल सकती है। आपको वेतन वृद्धि और पदोन्नति मिल सकती है ।