सोमेश्वर: थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर दिए दिशा निर्देश

दिनांक 16.09. 2021 को थानाध्यक्ष सोमेश्वर श्री राजेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम चौकीदारों की गोष्ठी आयोजित की गई, गोष्ठी में उपस्थित ग्राम प्रहरियों को उनके कर्तव्य से अवगत कराया गया। तथा गांव में घटित होने वाली समस्त छोटी-बड़ी घटनाओं की सूचना थाना पुलिस को देने एवं गांव में चल रहे समस्त प्रकार के आपसी विवादों एवं झगड़ों की सूचना तत्काल थाना पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया।

कोविड-19 महामारी की रोकथाम के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

इसके अलावा वर्तमान में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। तथा ग्राम चौकीदारों को अपना आचरण सही रखने तथा किसी भी आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने एवं अवैध कारोबार करने वाले व्यक्तियों से कोई संबंध नहीं रखने के लिए निर्देशित किया गया। तथा उन्हें सख्त लहजे में भी हिदायत दी कि कोई ग्राम चौकीदार किसी अवैध कारोबार एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गोष्ठी में उपस्थित सभी ग्राम प्रहरीयों मास्क वितरित भी वितरित किए गए।