प्रसिद्ध मसाला कंपनी एवरेस्ट मसाला को झटका, मिला यह खतरनाक कैमिकल

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। देश की प्रसिद्ध मसाला कंपनी एवरेस्ट मसाला को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

बहुत ज्यादा मिली एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें बताया है कि इस मसाले में एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा बहुत ज्यादा है। जो इंसानों के खाने के लिए अच्छा नहीं है। सिंगापुर फूड एजेंसी (SFA) ने गुरुवार को आदेश जारी करते हुए यह बताया है। जिसके बाद सिंगापुर में एवरेस्ट के फिश करी मसाला पर रोक लगा दी गई है। इस मसाला ब्रांड को सिंगापुर में एसपी मुथैया एंड संस पीटीई लिमिटेड ने मंगाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक एसएफए ने कस्टमर्स से अपील की है कि फिलहाल वह एवरेस्ट मसाला का इस्तेमाल खाने में न करें। अगर कस्टमर इसे खरीद चुके हैं तो फिलहाल इस्तेमाल से बचें।

कहीं यह बात

रिपोर्ट्स के मुताबिक विऑन की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इस बारे में बयान दिया है कि एवरेस्ट एक 50 साल पुराना प्रतिष्ठित ब्रांड है। हमारे सारे प्रोडक्ट कड़ी जांच के बाद ही तैयार और एक्सपोर्ट किए जाते हैं। हम साफ-सफाई और फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड्स का कड़ाई से पालन करते हैं। हमारे प्रोडक्ट्स पर इंडियन स्पाइस बोर्ड और एफएसएसएआई समेत सभी एजेंसियों की मुहर है। हर एक्सपोर्ट से पहले हमारे प्रोडक्ट स्पाइस बोर्ड ऑफ इंडिया की जांच से गुजरते हैं।‌फिलहाल हम आधिकारिक सूचना का इंतजार कर रहे हैं। कहा कि हमारी क्वालिटी कंट्रोल टीम इस मामले की पूरी जांच करेगी।