ऑपरेशन गंगा के अंतर्गत अब तक यूक्रेन के पड़ोसी देशों से विशेष उड़ानों के जरिये करीब 10 हजार 800 भारतीयों को स्वदेश लाया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आज कहा कि 43 विशेष उड़ानों से नौ हजार 364 से अधिक यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकाला गया है। परिवहन विमान सी-17 की सात उड़ानों से अब तक एक हजार 428 यात्रियों को स्वदेश लाया गया है। सी-17 विमानों के जरिये नौ हजार सात सौ किलोग्राम राहत सामग्री भी पहुंचाई गई।
17 विशेष उड़ानें भारतीयों को लेकर वापस आई
मंत्रालय ने बताया कि ऑपरेशन गंगा के अंतर्गत शुक्रवार को 17 विशेष उड़ानें भारतीयों को लेकर वापस आई। इनमें नागरिक विमानों की 14 उड़ानें और भारतीय वायुसेना के सी-17 विमानों की तीन उडानें शामिल हैं। नागरिक विमानों के जरिये 3 हजार 142 यात्री जबकि वायुसेना की उड़ानों से 630 भारतीयों को लाया गया। ये उडानें रोमानिया के बुखारेस्ट और सुसेवा, हंगरी के बुडापेस्ट, पोलैंड के रेज़जो और स्लोवाकिया के कोसिसे से संचालित की गई।
आज 2 हजार दो सौ से अधिक भारतीयों को वापस लाए जाने की संभावना
मंत्रालय ने कहा कि विशेष नागरिक उडानों के जरिये कल 2 हजार दो सौ से अधिक भारतीयों को वापस लाए जाने की संभावना है। दस उडानें नई दिल्ली पहुंचेगी और एक उडान मुम्बई उतरेगी। बुडापेस्ट से पांच उडानें, रेज़जो से दो, और सुसेवा से चार उडानें संचालित की जायेंगी।