इस साल अभी तक 20 भारतीय मछुआरे और एक सामान्‍य नागरिक पाकिस्‍तान की जेल से हुए रिहा- विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत की जेल में बंद तीन पाकिस्‍तानियों को उनकी सजा पूरी होने के बाद शनिवार को अटारी-वाघा सीमा से पाकिस्‍तान भेज दिया गया। ये तीन कैदी हैं- समीरा अब्‍दुल रहमान, मुर्तजा असगर अली और अहमद रज़ा। समीरा अब्‍दुल रहमान के साथ उसकी चार वर्षीया बेटी सना फातिमा को भी पाकिस्‍तान को सौंप दिया गया है।

20 भारतीय मछुआरे और एक सामान्‍य नागरिक पाकिस्‍तान की जेल से रिहा हुए हैं

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार, पाकिस्‍तान की जेलों में बंद मछुआरों और अन्‍य बंदियों की शीघ्र रिहाई और प्रत्‍यावर्तन समेत मानव अधिकारों से जुड़े सभी मामलों को सर्वाधिक महत्‍व देती है। उन्‍होंने कहा सरकार के लगातार प्रयासों की वजह से इस साल अभी तक 20 भारतीय मछुआरे और एक सामान्‍य नागरिक पाकिस्‍तान की जेल से रिहा हुए हैं।