सोमेश्वर: पुलिस ने 05 पेटी अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

आगामी चुनाव के दृष्टिगत मादक पदार्थों आदि की तस्करी की रोकथाम हेतु चल रही चैकिंग के दौरान
सोमेश्वर पुलिस  ने 05 पेटी अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।

02 पेटी अंग्रेजी एवं 03 पेटी देशी मसालेदार शराब बरामद

दिनांक 18.01.2022 को उ0नि0 श्री राजेन्द्र कुमार द्वारा मय पुलिस टीम लोद रोड में पुल के पास जगदीश राम उम्र 38 वर्ष पुत्र धनी राम निवासी रमेला डुंगरी सोमेश्वर के कब्जे से 02 पेटी अंग्रेजी एवं 03 पेटी देशी मसालेदार शराब (कुल 05 पेटी) (कीमत- 22080 रुपये) अवैध शराब बरामद होने पर थाना सोमेश्वर में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

पुलिस टीम

उ0नि0 श्री राजेन्द्र कुमार
का0 भूपेन्द्र कुमार
का0 गोपाल गिरी