सोमेश्वर:पशुपालन विभाग के चिकित्सकों की टीम ने रविवार को प्रभावित गाँव का दौरा कर जानवरों का उपचार किया गया । आजकल क्षेत्र के कई गांवों में जानवरों में खुरपका और मुंहपका रोग फैला हुआ है। जिसे लेकर चिकित्सकों की टीम द्वारा कई गांव के दौरे किये गए ।
बीमारी को फैलने से बचाव के तरीके भी बताए गये
चिकित्सकों की टीम के सदस्य ग्राम पंचायत अर्जुनराठ, नकूड़ा नारंगतोली आदि गांव में गए। इस दौरान ग्रामीणों को दवाईयां तथा अन्य आवश्यक सामग्री की भी उपलब्ध कराई गई। बीमारी को फैलने से बचाव के तरीके भी बताए गये ।
यह लोग रहे मौजूद
टीम में डॉ. चित्रा जोशी, डॉ. शील निधि, अनुज मिश्रा, पशुधन प्रसार अधिकारी पंकज जोशी, गुरुनाम सिंह राणा, अखिलेख बिष्ट, राजन राम आदि मौजूद रहे।