इंडियाज बेस्ट डांसर- 2 की विजेता बनी सौम्या कांबले, जानें

डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर- 2 की विजेता सौम्या कांबले रही   । रविवार को शो का फिनाले हुआ और इसके साथ ही विजेता के नाम का ऐलान कर दिया गया। सौम्या को ट्रॉफी के साथ ही 15 लाख रुपये नकद पुरस्कार, एक मारुति सुजुकी सेलेरियो कार और भी कई गिफ्ट मिले ।

पांचों कंटेस्टेंट के बीच हुआ कड़ा मुकाबला

रविवार को हुए मुकाबले में पांचों कंटेस्टेंट के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला । सभी को पीछे छोड़ते हुए सौम्या कांबले ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 2’ की ट्रॉफी और इनामी राशि जीतने में कामयाब रहीं।
शो के फर्स्ट रनर अप गौरव सरवन और सेकेंड रनर अप रोजा राणा रहे। चौथे नंबर पर रक्ति ततुरिया  और जमरूध पांचवें नंबर पर रहे। शो को मलाइका अरोड़ा, टेरेंस लुईस और गीता कपूर ने जज किया। और होस्ट मनीष पॉल ने किया ।