दक्षिण कोरिया: यून सुक योल बने देश के नए राष्‍ट्रपति

दक्षिण कोरिया में विपक्ष के उम्‍मीदवार और पूर्व शीर्ष अधिवक्‍ता यून सुक योल देश के नए राष्‍ट्रपति चुने गए हैं। यून सुक योल ने कल हुए राष्‍ट्रपति चुनावों में कांटे के मुकाबले में सत्‍ताधारी उदारवादी पार्टी के प्रतिद्वंदी ली जे मायुंग को हराया। दक्षिण कोरिया में राष्‍ट्रपति पद के लिए अब तक हुए चुनावों का ये सबसे कड़ा मुकाबला था।

यून के पक्ष में 48 दशमलव छह प्रतिशत  मतदान हुआ

99 प्रतिशत से अधिक हुई मतगणना के बाद पीपल पावर पार्टी के उम्‍मीदवार यून के पक्ष में 48 दशमलव छह प्रतिशत  मतदान हुआ जबकि इनके प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक पार्टी के ली जे मायुंग को यून से थोड़े ही कम 47 दशमलव आठ प्रतिशत मत प्राप्‍त हुए।
पार्टी कार्यालय में अपनी जीत का भाषण देते हुए यून ने कहा कि वह अपने संविधान और संसद का सम्‍मान करेंगे तथा लोगों की सेवा के लिए विपक्षी दल के साथ मिलकर काम करेंगे।

मई में संभालेंगे कार्यभार

यून सुक योल मई में अपना कार्यभार संभालेंगे और विश्‍व की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था वाले देश में पांच वर्ष तक राष्‍ट्रपति पद पर कार्यरत रहेंगे।
इससे पहले, गियॉन्‍गी प्रांत के पूर्व गर्वनर ली मायुंग ने अपने पार्टी मुख्‍यालय में एक संवाददाता  सम्‍मेलन के दौरान अपनी हार स्‍वीकार कर ली।
दक्षिण कोरिया में राष्‍ट्रपति चुनाव ऐसे समय में  हुए हैं जब वहां कोविड का ओमिक्रॉन संक्रमण चल रहा है।