भारत में धीमी हुई कोरोना वायरस की रफ्तार, एक दिन में इतने नए मामले दर्ज

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। देशभर में एक बार कोरोना वायरस अपने पैर पसारने लगा है। जो एक बड़ा चिंता का विषय बन गया है।

कोरोना वायरस के मामले

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 180 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में कोविड-19 के 180 नए मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 180 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस से तीन लोगों की जान गई है। महाराष्ट्र में तीन लोगों की मौतें हुई हैं। एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 2,804 हो गई है।

बरतें सावधानी

जिस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सावधानी बरतने की सलाह दी है और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को सख्ती से पालन करने कहा है।