क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत की बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली जा रहीं हैं। दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जा रहा है।
27 सितंबर से आगाज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट 4 दिन के अंदर जीता है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जा रहा है। कानपुर टेस्ट के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब रोहित शर्मा की सेना टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 250 रन पूरे करने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले भारत ने सबसे तेज 50, 100, 150 और 200 रन बनाए थे। यह कारनामा टीम ने इसी मुकाबले में किया।
मैच के चौथे दिन बांग्लादेश ने लंच तक 6 विकेट पर 205 रन बनाए हैं। लंच के बाद पूरी टीम 233 रन के स्कोर पर सिमट गई। इसके बाद टीम इंडिया ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया।
भारत टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और यश दयाल शामिल हैं।
बांग्लादेश टेस्ट टीम
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन कुमार दास, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जकर अली अनिक।