Sports News: IND vs BAN: एतिहासिक होगी भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज, इस दिन से होगा आगाज

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत की बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली जानी हैं। इसका पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई और दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा।

19 सितंबर से आगाज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम लंबे समय बाद टेस्ट के लिए मैदान में उतरेगी, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया खेलेगी। अगर टीम इंडिया यह मैच जीतती है तो यह भारत की एतिहासिक जीत होगी। इसके साथ ही भारतीय टीम टेस्ट में हार से ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीम बन जाएगी।

यह रहेगा बांग्लादेश का भारत दौरा

पहला टेस्ट- चेन्नई- 19 से 23 सितंबर
दूसरा टेस्ट- कानपुर- 27 सितंबर से 1 अक्टूबर
पहला टी20- ग्वालियर- 6 अक्टूबर
दूसरा टी20- दिल्ली- 9 अक्टूबर
तीसरा टी20- हैदराबाद- 12 अक्टूबर

टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और यश दयाल शामिल हैं।