क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत की बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली जा रहीं हैं। इसका पहला मैच समाप्त हो गया है। दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा।
19 सितंबर से हुआ आगाज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम लंबे समय बाद टेस्ट के लिए मैदान में उतरी है, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया खेल रहीं हैं।भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। मैच 19 सितंबर से शुरू हुआ है।
भारत की ऐतिहासिक जीत
टीम इंडिया ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर एतिहासिक जीत दर्ज की है। भारत ने बांग्लादेश को 515 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में मेहमान टीम 234 रनों पर ढेर हो गई। इसके साथ ही भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
भारत टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और यश दयाल शामिल हैं।
बांग्लादेश टेस्ट टीम
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन कुमार दास, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जकर अली अनिक।