खेल जगत: चीन में होने वाले एशियन गेम्स में हिस्सा लेंगी भारत की पुरुष और महिला फुटबॉल टीमें, खेलमंत्री ने दी जानकारी

खेल जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय खेल मंत्रालय ने ‘नियमों में ढील देते हुए’ भारत की पुरुष और महिला फुटबॉल टीम को चीन के हांग्झोउ में 23 सितंबर से होने वाले एशियाई खेलों में भेजने का निर्णय लिया है।

भारत की पुरुष और महिला फुटबॉल टीम आगामी एशियाई खेलों में लेगी हिस्सा

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी देते हुए बुधवार को ट्वीट किया, “भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर! हमारी पुरुष और महिला दोनों राष्ट्रीय फुटबॉल टीमें आगामी एशियाई खेलों में भाग लेने के लिये तैयार हैं। भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय ने उन दोनों टीमों की भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिये नियमों में ढील देने का निर्णय लिया है। “

एशियाई खेलों में जाने के लिये एशियाई रैंकिंग के टॉप 8 में होना ज़रूरी

उल्लेखनीय है कि खेल मंत्रालय के नियमों के अनुसार, किसी भी भारतीय टीम या खिलाड़ी को एशियाई खेलों में जाने के लिये एशियाई रैंकिंग के शीर्ष आठ में होना ज़रूरी है। चूंकी भारत की फुटबॉल टीमें इस शर्त को पूरी नहीं करतीं, भारत सरकार ने उन्हें एशियाई खेलों में जाने की मंजूरी नहीं दी थी। भारतीय पुरुष टीम इस शर्त के कारण 2018 एशियाई खेलों में भी हिस्सा नहीं ले सकी थी, लेकिन बीते कुछ महीनों में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है और वह इस साल ट्राई-नेशन टूर्नामेंट, इंटरकॉन्टिनेंटल कप और सैफ चैंपियनशिप सहित तीन खिताब जीतने के अलावा फीफा रैंकिंग के शीर्ष 100 में भी पहुंच गई है। ठाकुर ने ट्वीट किया, ” हाल के दिनों में उनके प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने छूट देने का फैसला किया है। मुझे यकीन है कि वे एशियाई खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और हमारे देश को गौरवान्वित करेंगे। “

प्रदर्शन को देखने के बाद खेल मंत्रालय ने उन्हें विशेष छूट देने का लिया फैसला

भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टिमैक ने कुछ दिन पहले खेल मंत्रालय को पत्र लिखकर आगामी एशियन गेम्स में टीम को खेलने देने की अनुमति मांगी थी। बता दें कि खेल मंत्रालय के नियमानुसार भारत की पुरुष और महिला दोनों फुटबॉल टीम एशियन गेम्स में अब तक हिस्सा नहीं ले सकती थी। इसके पीछे की वजह दोनों ही टीम फीफा की एशियाई फुटबॉल रैंकिंग में टॉप-8 में भी शामिल नहीं है। अब उनके हालिया प्रदर्शन को देखने के बाद खेल मंत्रालय ने उन्हें विशेष छूट देने का फैसला किया है।

सैफ चैंपियनशिप को भारत ने हाल में किया अपने नाम

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने हाल में ही सैफ चैंपियनशिप में कुवैत की टीम को फाइनल मुकाबले में पेनाल्टी शूटआउट में मात देते हुए ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इसके अलावा टीम का पिछले 1 साल में काफी बेहतर प्रदर्शन फील्ड पर देखने को मिला है।अब एशियन गेम्स में एकबार फिर से सभी की नजरें कप्तानी सुनील छेत्री की टीम पर होगी।