एसएसजे विवि की अंतर महाविद्यालयी टेबल टेनिस प्रतियोगिता, यह महाविद्यालय रहा विजेता

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर सामने आई है। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय‌ की अंतर महाविद्यालयी टेबल टेनिस महिला पुरुष प्रतियोगिता आयोजित हुई।

प्रतियोगिता का आयोजन

यह प्रतियोगिता बीते कल रविवार को स्टेडियम में सम्पन्न हो गई है। विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अनुभाग की ओर से यह प्रतियोगिता हुई। जिसमें राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट विजेता बना। वहीं एलएसएम परिसर पिथौरागढ़ उप विजेता रहा। व्यक्तिगत स्पर्धा पुरुष वर्ग में लोहाघाट के ऋतिक विजेता व अमन उपविजेता रहे। वहीं, महिला वर्ग में एसएसजे परिसर अल्मोड़ा की निहारिका विजेता व अल्मोड़ा की ही जिज्ञासा उपविजेता रही।

टीम का चयन

इस प्रतियोगिता के दौरान सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की टीम का चयन किया गया। जिसके बाद अब चयनित टीम 28 अक्तूबर को नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए चितकारा विश्वविद्यालय पंजाब जाएगी।