एसएसपी अल्मोड़ा व उनकी धर्मपत्नी उपवा जिलाध्यक्ष ने दीपावली उपवा मेले में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीम एवं आवासीय परिसर स्वच्छता प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व उपहार से सम्मानित किया। एसएसपी अल्मोड़ा व उनकी धर्मपत्नी ने पुलिस परिवार के साथ झोड़ा-चाचरी में शामिल होकर अपनी सादगी व जिंदादिली से सभी को प्रभावित किया।
पुलिस लाईन अल्मोड़ा में प्रीतिभोज व सम्मान समारोह का आयोजन किया
प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा व उनकी धर्मपत्नी रितु राय उपवा जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा द्वारा विगत माह में पुलिस देहरादून में आयोजित हुए उपवा दीपावली मेले में अल्मोड़ा उपवा टीम द्वारा प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर 6 नवंबर 2022 को पुलिस लाईन अल्मोड़ा में प्रीतिभोज व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पुलिस परिवार के बच्चों, महिलाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किये गये।
स्वयं उपवा अध्यक्षा एवं एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा भी कुमाँउनी गाने गाकर एवं नृत्य से उपस्थित पुलिस परिवारजनों व कार्मिकों को भी आश्चर्य में डाल दिया तथा पुलिस परिवार के साथ झोड़ा-चाचरी में शामिल होकर अपनी सादगी व जिंदादिली से सभी को प्रभावित कर दिया।
प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर किया सम्मानित
देहरादून दीपावली मेले में अल्मोड़ा उपवा टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर उपवा अल्मोड़ा की टीम मैनेजर उ0नि0 स0पु0 दामोदर कापड़ी सहित मेला टीम को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। जनपद में उपवा के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हेमा ऐठानी सहायक अधिकारी उपवा नोडल को दीपावली उपवा मेले में “समग्र भागीदार पुरस्कार” से सम्मानित किया गया था व पुलिस परिवार की बालिका मीनाक्षी आगरी को ऐपण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य से स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनने पर उत्साहवर्धन के लिए “अभिनव विचार पुरस्कार” से सम्मानित किया गया था। जिसकी एसएसपी अल्मोड़ा एवं उनकी धर्मपत्नी द्वारा सराहना एवं भविष्य में इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन किये जाने हेतु प्रेरित करते हुए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए किया प्रेरित
पुलिस लाईन अल्मोड़ा के आवासीय परिसर में आयोजित स्वच्छ व आकर्षक घर प्रतियोगिता में 1 हेमा कोहली तथा तनुजा जोशी प्रथम स्थान 2 शोभा भण्डारी द्वितीय स्थान 3. उमा देवी तृतीय स्थान 4. मंजू पुनेठा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर उपहार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान एसएसपी अल्मोड़ा व उनकी धर्मपत्नी उपवा जिलाध्यक्ष द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं/ बालिकाओं को स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया ।
ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम का मंच संचालन उ0नि0 दामोदर कापड़ी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन जितेन्द्र पाठक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश यादव, निरीक्षक अरुण कुमार डीसीआरबी प्रभारी, निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया, पुष्पा भट्ट आंकिक सहित पुलिस अधि0/कर्म0 गण मौजूद रहे।