दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, म्यांमार में रहा केंद्र, इतनी रहीं तीव्रता

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

भूकंप के झटके

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र म्यांमार बताया जा रहा है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र म्यांमार में था। वहीं रिक्टर पैमाने पर 7.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज़ किया गया। लेकिन इसके झटके दिल्ली एनसीआर तक महसूस किए गए। जिसमे दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके 15-20 सेकंड तक महसूस किए गए। जिससे लोग दहशत में आ गए और अपने घरों, आफिस, दुकानों से बाहर निकल गये।हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।